शिवपुरी। आज करैरा विधानसभा क्षेत्र के नरवर में हाल ही में हुई अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए पुल का निरीक्षण कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप माहेश्वरी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे। नरवर निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से आग्रह किया कि पुल की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए नवीन पुल निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजा जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के उन परिवारों की भी जानकारी ली गई, जिनके मकान भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से निवेदन किया गया कि ऐसे प्रभावित परिवारों को तुरंत चिन्हित कर नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाए। अतिवृष्टि के चलते समूचे शिवपुरी जिले में किसानों की फसलें व्यापक रूप से नष्ट हो गई हैं। इस पर भी गंभीर चर्चा करते हुए संबंधित राजस्व अधिकारियों को सर्वेक्षण कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के निर्देश देने की मांग की गई। जनप्रतिनिधियों ने इस गंभीर परिस्थिति में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विशेष आग्रह किया गया है कि पुल-पुलिया, मकानों एवं किसानों की फसलों की क्षति को लेकर शासन स्तर पर शीघ्र निर्णय लेकर प्रभावितों को राहत दी जाए।