भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमी जैन का इस्तीफा, कहा- भ्रष्टाचार उजागर करने पर परिवार को किया गया प्रताडि़त

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद ओमप्रकाश जैन ओमी ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर कुछ पदाधिकारी उन्हें और उनके परिवार को आंतरिक रूप से प्रताडि़त और उपेक्षित कर रहे हैं।

ओमी जैन ने बताया कि उन्होंने नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्य पार्षदों के साथ मिलकर आवाज उठाई थी और कई घोटालों की शिकायतें भी कीं, लेकिन ना तो प्रशासन ने कार्रवाई की और ना ही पार्टी नेतृत्व ने उनकी सुनवाई की। इससे आहत होकर उन्होंने 1 अगस्त को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफे की प्रतिलिपि भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष को भी भेजी गई है। ओमप्रकाश जैन वर्तमान में जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार के अध्यक्ष भी हैं और शहर के निचले बाजार स्थित जैन मंदिर के सामने निवास करते हैं। उनका यह निर्णय शिवपुरी भाजपा संगठन में अंतर्कलह और असंतोष की स्थिति को फिर उजागर करता है। फिलहाल भाजपा की ओर से उनके इस्तीफे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top