शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज हो गई है। इसी कड़ी में थाना सीहोर पुलिस ने जान से मारने की नियत से हमला करने वाले फरार आरोपी अरविंद रावत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
सीहोर थाना प्रभारी विवेक यादव के अनुसार, 25 जून 2025 को ग्राम सूढ निवासी फरियादी गजेन्द्र रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पुष्पेंद्र रावत, प्रशांत रावत, अरविंद रावत व उनके तीन अन्य साथियों ने एक राय होकर फरियादी व उनके परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। इस पर अपराध क्रमांक 95/25 के तहत धारा 109(1), 191(2), 191(3), 190, 115(2), 118(1), 296, 351(3) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश और एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि विवेक यादव ने एक टीम गठित कर फरार आरोपी अरविंद रावत को दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से हमले में प्रयुक्त लाठी भी बरामद की गई।