हर विभाग, हर वार्ड में पहुँची टीम, मरीजों से लेकर दवा स्टोर तक जांची व्यवस्था
शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को परखने के लिए राष्ट्रीय अस्पताल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाता प्रत्यापन बोर्ड (एनएबीएच) की तीन सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ने दो दिवसीय निरीक्षण किया। भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) द्वारा भेजी गई टीम में डॉ. सोनल दीक्षित, डॉ. नीलेश सी. दत्त और डॉ. छवि रानू गुप्ता शामिल रहीं।
शनिवार से शुरू हुए इस निरीक्षण में टीम ने ओपीडी, इमरजेंसी, आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम, पीआईसीयू, ब्लड बैंक, सभी प्रमुख वार्ड, केंद्रीय प्रयोगशाला, ड्रग स्टोर और सीएसएसडी तक का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नर्सिंग स्टाफ, चिकित्सकों और प्रशासनिक अधिकारियों से गहन संवाद कर मरीजों की देखभाल से लेकर दवा आपूर्ति तक की व्यवस्था की पड़ताल की गई। टीम ने चिकित्सा शिक्षा, मरीजों को दी जा रही सेवाएं, और आपात स्थिति में अस्पताल की प्रतिक्रिया प्रणाली की भी समीक्षा की। निरीक्षण के बाद एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीन डॉ. डी. परमहंस, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि और चिकित्सकों की टीम के साथ-साथ हाइट्स-एजाइल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।