संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी चयन
शिवपुरी। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में आयोजित जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में जिलेभर के होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का दम दिखाया। इस रोमांचक मुकाबले में गर्वित अग्रवाल (डेरी वालों) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गर्वित के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से न सिर्फ़ उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया बल्कि उनका चयन अब संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी हो गया है। इस उपलब्धि पर उनके स्कूल ईस्टर्न हाइट्स, मित्रगण एवं परिवार (डेरी वाला परिवार) ने गर्वित को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल, परिवार और जिले का नाम रोशन करेंगे।