शिवपुरी। जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव को उनकी ही पत्नी और बेटों ने पैसों के लिए बंधक बनाकर अमानवीय व्यवहार किया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए बुधवार को पत्नी माया यादव और बेटे आकाश यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
ग्राम चंदावनी निवासी रिटायर्ड डीएसपी को उनकी पत्नी माया यादव ने दो बेटों के साथ मिलकर जबरन झांसी ले जाने की कोशिश की। इस दौरान एक बेटा छाती पर बैठ गया, जबकि दूसरे ने उनके पैर बांध दिए। हालांकि, ग्रामीण मौके पर पहुँच गए और डीएसपी को छुड़ाया। इस मामले में रिटायर्ड डीएसपी का दूसरा बेटा आभास यादव और ड्राइवर कल्लू खान अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पूछताछ में पत्नी माया यादव ने पुलिस को सफाई दी कि पति की मानसिक हालत खराब थी, इसलिए इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए मामला दर्ज किया और गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।