आबकारी निरीक्षक डॉ. तीर्थराज भारद्वाज ने पिस्टल शूटिंग में साधा निशाना, जीता गोल्ड

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
शिवपुरी राइफल एसोसिएशन के प्रतिभाशाली निशानेबाज और आबकारी विभाग में निरीक्षक पद पर पदस्थ डॉ. तीर्थराज भारद्वाज ने इंदौर में आयोजित 28वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

प्रदेशभर की राइफल एसोसिएशनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल वर्ग में डॉ. भारद्वाज ने अपने बेहतरीन निशाने से सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। शिवपुरी राइफल एसोसिएशन के कोच हनी जाट के मार्गदर्शन में जिले के निशानेबाज लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉ. भारद्वाज की इस उपलब्धि पर इष्ट-मित्रों, सहकर्मियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top