शिवपुरी। सीहोर थाना में 25 जून को दर्ज बलात्कार के गंभीर मामले में पुलिस ने बेहद तेज़ी और सूझबूझ के साथ कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सलमान ख़ान उम्र 23 वर्ष निवासी मिहाबरा को गिरफ्तार कर लिया।
सीहोर थाना प्रभारी विवेक यादव के अनुसार, फरियादिया की रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 106/25 में बीएनएस की धाराओं 64, 8, 127(4), 351(3), और 3(5) के तहत मामला दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने इस संवेदनशील मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि विवेक यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और रणनीतिक दबिशों के ज़रिए 1 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के साथ ही घटना में प्रयुक्त फोर व्हीलर वाहन क्रमांक एमपी 07 जेडजेड 7589 भी जब्त किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में उनि विवेक यादव, प्र.आर. बेताल सिंह गुर्जर, आर. देवेंद्र परिहार, धर्मेंद्र शर्मा, बृजेश माहौर, पवन रावत, सतेंद्र रावत एवं भारत बघेल की सराहनीय भूमिका रही। एसपी श्री राठौड़ ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि महिला अपराधों पर हमारी नीति ज़ीरो टॉलरेंस की है, न्याय में देरी नहीं होगी।