अति वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से राहत पहुंचा रहा स्वास्थ्य विभाग
शिवपुरी। जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से 17 अति वर्षा प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों के माध्यम से 14 चिकित्सकीय टीमों ने कुल 852 रोगियों का उपचार किया, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने बताया कि कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर जिले के प्रभावित ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने हेतु खंड चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में 2 अगस्त को 14 चिकित्सा दलों का गठन कर उन्हें आवश्यक औषधियों व उपकरणों से सुसज्जित कर विभिन्न ग्रामों में रवाना किया गया।
विकासखंडवार शिविर लगे
-बदरवास के ग्राम सजाई, रेंनागढ़, छापी में 85 रोगी उपचारित किए गए।
-करैरा के ग्राम रामपुरा, दांगीपुरा में 69 रोगियों को चिकित्सा सुविधा मिली।
-कोलारस के बाढ़ प्रभावित लिलवारा, भड़ौता, साखनौर में 267 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला।
-नरवर के दमदोली, पनघटा गांवों में 132 रोगियों का उपचार किया गया।
-पिछोर के ग्राम महुकुलीछा में 15 मरीजों को देखा गया।
-पोहरी के सिंहपुरी और मुडखेड़ा में 136 रोगियों को इलाज मिला।
-सतनवाड़ा के झोंपड़ी और बरखेड़ी में आयोजित शिविरों में 96 मरीज उपचारित हुए।
-खनियांधाना के ग्राम बरसूला और दिलावनी में 52 मरीजों को चिकित्सकीय सहायता दी गई।