केंद्रीय मंत्री सिंधिया का शिवपुरी दौरा 10 और 12 सितम्बर को

MP DARPAN
0

अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और स्थानीय जनता व अधिकारियों के साथ करेंगे संवाद 


शिवपुरी।
भारत सरकार के संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 और 12 सितम्बर को शिवपुरी जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे जिले में अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कार्यक्रमों में शामिल होकर स्थानीय जनता व अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे।

10 सितम्बर: पिछोर, चमरौआ, मुहासा और पिपरा में उपकेंद्र लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री 10 सितम्बर को दोपहर 1:00 बजे पिछोर के गरेठा में उपकेंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद 2:30 बजे ग्राम चमरौआ में उपकेंद्र शिलान्यास, 4:30 बजे ग्राम मुहासा में उपकेंद्र का शिलान्यास और 6:30 बजे ग्राम पिपरा में उपकेंद्र शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे अशोकनगर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

12 सितम्बर: कोटा, शिवपुरी और सिंहनिवास में भव्य कार्यक्रम

प्रातः 11:40 बजे एमपीटी टूरिस्ट विलेज से प्रस्थान कर कोटा सोसायटी ग्राउंड, कोटा भगोरा में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, दोपहर 1:00 बजे छत्री रोड, शिवपुरी स्थित परिणय वाटिका में व्यापारिक एवं औद्योगिक समरसता सम्मेलन में भाग लेंगे, 2:15 बजे फिजिकल कॉलेज रोड, शांति नगर में शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय (पी.एम.कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) के नवीन भवन का उद्घाटन और ककरवाया में लॉ कॉलेज का भूमिपूजन, 3:45 बजे नक्षत्र वाटिका, शिवपुरी में प्रेस क्लब शिवपुरी के कार्यक्रम में शामिल होकर 5:25 बजे ग्राम सिंहनिवास में विद्युत उपकेंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के बाद होटल जय विलास पैलेस के लिए रवाना होंगे।

दौरे का महत्व

इस दौरे के माध्यम से केंद्रीय मंत्री जिले में विकास परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण करेंगे और स्थानीय अधिकारियों, उद्योगपतियों तथा आम जनता के साथ संवाद कर उन्हें लाभान्वित करने के उपायों पर चर्चा करेंगे। उपकेंद्रों का लोकार्पण, महाविद्यालय और लॉ कॉलेज का उद्घाटन एवं व्यापार-औद्योगिक सम्मेलन जिले के शिक्षा, उद्योग और सेवा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top