ऑपरेशन मुस्कान : 12 घंटे में 4 नाबालिग सुरक्षित बरामद, परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत करैरा और कोतवाली थाना क्षेत्र से गुम हुए 4 नाबालिगों को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा। इस कामयाबी ने न केवल पुलिस की तत्परता को साबित किया,बल्कि परिजनों के चेहरों पर भी लंबे समय बाद मुस्कान लौटा दी।

कोतवाली पुलिस को ग्वालियर से मिले तीन बालक

9 सितम्बर को ठकुरपुरा क्षेत्र से तीन नाबालिग बालक अचानक घर से लापता हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने विशेष टीम गठित कर तत्काल तलाश शुरू करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड़ की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया और लगातार प्रयासों के बाद तीनों बालकों को ग्वालियर से सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे घूमने के इरादे से बस में बैठकर ग्वालियर चले गए थे। पुलिस ने सभी को सकुशल उनके परिजनों के हवाले कर दिया। बच्चों को देखते ही परिवार की आंखें भर आईं और चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। उक्त कार्रवाई में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़, उनि पूजा घुरैया, उनि हरीशंकर शर्मा, उनि शिखा तिवारी, प्रआर संतोष बैस, आर अंकित शर्मा की अहम भूमिका रही।

करैरा से नाबालिग बालिका सुरक्षित

इसी दिन थाना करैरा क्षेत्र में भी 14 वर्षीय नाबालिग बालिका अचानक घर से बिना बताए निकल गई। परिजनों की रिपोर्ट पर थाना करैरा पुलिस ने अपराध धारा 137(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर लिया। एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद छावई की टीम ने गम्भीरता से सर्चिंग की और महज 8 घंटे में बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। उक्त कार्रवाई में करैरा निरीक्षक विनोद छावई, उनि अंजली सिंह, मआर देवकी पाल, मआर नीलम परिहार की अहम भूमिका रही।

एसपी का संदेश- बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चों की गुमशुदगी के हर मामले में पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। हर बच्चा सकुशल अपने परिवार तक पहुँचे, यही पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top