शिवपुरी। बहुजन समाज पार्टी ने शिवपुरी जिले की ज्वलंत जनसमस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर मांगें पूरी नहीं हुईं तो बड़े पैमाने पर जनआंदोलन किया जाएगा। कर्मचारी भवन शिवपुरी में बसपा की जिला स्तरीय संगठन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि धनीराम चौधरी रहे और इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रविकुमार गोयल ने की। इस अवसर पर जिला प्रभारी सुआलाल जाटव, पूर्व जिला प्रभारी संतसिंह आदिवासी, द्वारिका प्रसाद धाकड़, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सगर, जिला सचिव अरजुन राजे, जिला कार्यकारिणी सदस्य शंकर लाल कदम, पाँचों विधानसभा कमेटियों के अध्यक्ष एवं प्रभारी, पूर्व पदाधिकारी, विधानसभा सेक्टर व पोलिंग बूथ स्तर के पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्य मुद्दे जो उठाए गए
-शिवपुरी जिले में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं स्थापित की जाएं।
-जिले में अवैध शराब व स्मैक के बड़े पैमाने पर कारोबार पर रोक लगे।
-नगर पालिका शिवपुरी में भ्रष्टाचार की जांच हो।
-जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड मशीन का अभाव, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी को तत्काल दूर किया जाए।
-अस्पताल में लगी लिफ्ट बंद रहने और ऑपरेटर न होने की समस्या का समाधान हो।
-वर्ष 2001-02 में गरीबों को दिए गए पट्टों पर भूमाफियाओं का कब्जा तत्काल हटाया जाए और दलित-आदिवासी परिवारों को उनका अधिकार दिलाया जाए।


