केंद्रीय मंत्री सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में प्रेस क्लब शिवपुरी की कार्यशाला 12 को

MP DARPAN
0

कमला हेरिटेज बनेगा साक्षी: जब मीडिया, समाज और राजनीति एक मंच पर साथ आएंगे

शिवपुरी। शुक्रवार 12 सितम्बर का दिन शिवपुरी के लिए खास होने वाला है। प्रेस क्लब शिवपुरी की भव्य कार्यशाला होटल कमला हेरिटेज में आयोजित होगी, जिसमें मंच पर एक साथ पत्रकारिता, राजनीति और समाज का संगम दिखाई देगा। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वहीं कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए प्रदेश प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ. राघवेन्द्र शर्मा पूर्व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री भोपाल करेंगे।

कार्यशाला का विषय पत्रकारिता में कम होती संवेदनशीलता एक ऐसा मुद्दा जो मीडिया की आत्मा और उसकी विश्वसनीयता से सीधा जुड़ा है। इस विषय पर श्री सिंधिया और अन्य अतिथि अपने विचार रखेंगे, जो जिले के पत्रकारों के लिए नई सोच और दिशा देंगे। कार्यशाला में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्षों का सम्मान होगा। वहीं नवीन कार्यकारिणी का विस्तार और शपथ ग्रहण कराया जाएगा। 36 वर्ष पहले गठित प्रेस क्लब शिवपुरी की यात्रा आज भी यादगार है। कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया जैसे दिग्गज नेता भी इसके कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं। अब उनकी परंपरा को ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे बढ़ा रहे हैं। कार्यशाला में प्रेस क्लब संरक्षक प्रमोद भार्गव, अध्यक्ष अनुपम शुक्ला, वीरेन्द्र भुल्ले, विपिन मामा, मुकेश जैन, फरमान अली, संजय ढींगरा, राकेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, लालू शर्मा, नेपाल बघेल, वीरेन्द्र चौधरी, नरेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र समाधिया, राजू ग्वाल, आरती जैन, बबीता परमार, मणिका शर्मा सहित जिलेभर के पत्रकार इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मौजूद रहेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top