एसपी राठौड़ ने ली अपराध समीक्षा बैठक : अपराधियों पर शिकंजा, त्योहारों पर सुरक्षा पुख्ता के सख्त निर्देश

MP DARPAN
0

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, समस्त एसडीओपी और सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में जिले में घटित अपराधों की गहन समीक्षा की गई और अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए विशेष रणनीति तय की गई।

बैठक के प्रमुख निर्देश

*गंभीर अपराधों में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर प्रकरणों का निराकरण करें। 

*महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेकर पीडि़ता को तत्काल सहायता और न्याय दिलाएँ। 

*हिस्ट्रीशीटर, गुंडा-बदमाश और जिलाबदर आरोपियों की समय-समय पर चेकिंग व निगरानी करें। 

*थाने में आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार कर उनकी समस्या का त्वरित समाधान करें। 

*सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई की शिकायतों को प्राथमिकता देकर समय पर निपटाएँ। 

*थाना क्षेत्र में स्मैक, गांजा, जुआ, सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों को पूरी तरह खत्म करें। 

*त्योहारों के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों पर नजर रखें और वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। 

*ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के नाबालिग बच्चों की दस्तयाबी करें। लंबित अपराधों और चालानों का जल्द निराकरण सुनिश्चित करें। *एससी/एसटी के लंबित प्रकरणों में त्वरित वैधानिक कार्यवाही करें। 

*यातायात नियमों के पालन के लिए अभियान चलाएँ और प्रतिदिन वाहन चेकिंग करें। 

*कॉम्बिंग गश्त में स्थाई वारंटी, गुंडा-बदमाश और जिला बदर आरोपियों को चेक कर कार्रवाई करें तथा होटल-ढाबों की नियमित चेकिंग करें।

एसपी राठौड़ का संदेश

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि शिवपुरी पुलिस का लक्ष्य है कि जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। अपराधियों के लिए शिवपुरी में कोई जगह नहीं बचेगी और फरियादी थाने से संतुष्ट होकर लौटे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top