शिवपुरी। यातायात नियमों के पालन और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के तहत थाना सिरसौद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक ही दिन में 50 चालान काटकर 18,600 रूपए का समन शुल्क वसूल किया।
पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देशन में चल रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबौलिया के नेतृत्व में खोरघार तिराहे पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने, बिना सीट बेल्ट कार चलाने और गलत दिशा में वाहन दौड़ाने वालों पर शिकंजा कसा गया। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक मुकेश दुबौलिया, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश भिलाला, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, मुकेश इंदौरिया, रचना शाक्य, आरक्षक मुकेश परमार, प्रांशु जादौन एवं चालक रमेश कमल की सक्रिय भूमिका रही।


