शिवपुरी। मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुरूकुदवाया में मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। यहां पति ने रोटी माँगने पर पत्नी को गाली-गलौज की, और विरोध करने पर फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह के अनुसार, 19 सितम्बर को नेतराम उर्फ नेता आदिवासी उम्र 45 वर्ष ने अपनी पत्नी कुसुम बाई को गुस्से में फावड़े की मूंड़ मार दी। गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना बहादुर आदिवासी ने पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में मायापुर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराध क्रमांक 191/25 धारा 296, 103(1) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर केवल 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया। इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी नीतू सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय पटेल, सउनि प्रताप सिंह गुर्जर, सउनि शेख मेहबूब सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।


