बदरवास में व्यापारी पर जानलेवा हमला, थाने पर व्यापारी वर्ग का बवाल, बोले- न्याय चाहिए, समझौता नहीं

MP DARPAN
0

शिवपुरी। बदरवास कस्बे में शुक्रवार को व्यापारी वर्ग का गुस्सा फूट पड़ा। कस्बे के युवा व्यापारी गिर्राज गोयल उम्र 29 वर्ष पर दिनदहाड़े हुए हमले और लूटकांड से नाराज होकर दो सौ से अधिक व्यापारी और नागरिक थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए। आरोप है कि पुलिस ने मामले में सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया, जिससे व्यापारी और नागरिकों में भारी आक्रोश है।

18 सितम्बर को बदरवास निवासी विमल गोयल को आरोपी ऋषि यादव निवासी सड़बूड़ ने गाड़ी से टक्कर मार दी थी, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इसी रंजिश को लेकर 19 सितम्बर को विमल गोयल का बेटा गिर्राज गोयल स्कूटी से दुकान जा रहा था, तभी बस स्टैंड पर ऋषि यादव अपने साथियों के साथ पहुंचा और गिर्राज का रास्ता रोककर बेरहमी से हमला कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें साफ दिखा कि 3–4 हमलावरों ने गिर्राज को घेरकर पीटा और उसकी चेन सहित सामान लूट लिया। घटना के वक्त डायल-112 की टीम मौजूद थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

व्यापारी वर्ग में गुस्सा

पुलिस की कार्यवाही से नाराज व्यापारियों ने थाने का घेराव कर गुंडागर्दी बंद करो, जातिवाद नहीं चलेगा, अत्याचार नहीं सहेंगे जैसी नारेबाजी की। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस पक्षपाती रवैया अपना रही है। छोटे-मोटे मामलों में व्यापारियों की गाड़ियों और ट्रकों पर चालान ठोक दिए जाते हैं, लेकिन गुंडों पर सिर्फ खानापूर्ति वाली कार्रवाई की जाती है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों पर कठोर धाराओं में कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस मामले को एसपी, आईजी से लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंचाएंगे। विरोधस्वरूप शनिवार को बदरवास का पूरा बाजार बंद करने की बात भी कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top