शिवपुरी। पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रूपेपुर में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार उजड़ गया। घटना में माँ और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
ग्राम पंचायत रूपेपुर में अचानक आसमान से बिजली गिरने की चपेट में श्यामकुंवर पत्नी अमर सिंह लोधी और उनका बेटा राहुल पुत्र अमर सिंह लोधी आ गए। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बेटी गंभीर रूप से झुलस गई, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही पूरे गाँव में मातम छा गया। मृतक परिवार की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों की भी आँखें नम हो गईं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता और घायल बेटी के बेहतर इलाज की मांग की है।


