शिवपुरी में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज, खिलाड़ियों में उत्साह की लहर

MP DARPAN
0

19 से 21 सितम्बर तक चलेगी प्रतियोगिता 

शिवपुरी। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के 48 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार से शिव रिसोर्ट में मध्यप्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता की भव्य शुरुआत हुई। यह आयोजन 19 से 21 सितम्बर तक चलेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव व मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. परमहंस ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर आयोजन सचिव सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, यहाँ तक कि राष्ट्रीय चैंपियन को एक गेम हराने का दुर्लभ कारनामा भी किया है। मंच पर टेबल टेनिस एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक लवलेश जैन, संरक्षक मनीष गुप्ता, अध्यक्ष दिनेश वर्मा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव व प्रतियोगिता डायरेक्टर गौरव पटेल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। मुख्य अतिथि नेहा यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शिवपुरी जैसे शहर में इस तरह के राज्य स्तरीय आयोजन खेलों को नई दिशा देंगे और मेरा हमेशा पूरा सहयोग रहेगा। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. परमहंस ने कहा कि बड़े आयोजन से युवाओं में खेल भावना और ऊर्जा का संचार होगा। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार मणिका शर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top