शिवपुरी। फिजीकल थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी अभिषेक जाटव उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
फिजिकल थाना प्रभारी नवीन सिंह यादव के अनुसार, 12 सितम्बर 2025 को फरियादिया निवासी करौदी संबेल, शिवपुरी ने अपनी नाबालिग पुत्री को मोहल्ले के ही संदेही अभिषेक जाटव द्वारा बहला-फुसलाकर भगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर थाना फिजीकल में अपराध क्रमांक 224/25 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान 15 सितम्बर 2025 को पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब किया। अपहर्ता के बयानों के आधार पर आरोपी पर गंभीर धाराएँ 64(2)एम, 87 बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धाराएँ भी जोड़ी गईं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित टीम ने लगातार दबिश देकर आज आरोपी अभिषेक जाटव पुत्र जयराम जाटव निवासी करौदी कॉलोनी शिवपुरी को गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक नवीन सिंह यादव, प्र.आर. राजेश कुमार, महिला आर. प्रियंका गौतम, महिला आर. रुबी रघुवंशी, आर. जितेन्द्र धाकड़, राजदेव चौधरी, प्रेमसिंह रावत की विशेष भूमिका रही।


