शिवपुरी। मानवीय संवेदनाओं और गौसेवा की मिसाल पेश करते हुए बजरंग दल के गौसेवक राजा राठौर और भाजपा आईटी सेल प्रभारी प्रदीप राठौर ने घायल गाय की जान बचाई। शहर के पीएस होटल के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई गाय को दोनों गौसेवक तुरंत मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार कर सुरक्षित गौशाला तक पहुंचाया। सुबह हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही गौसेवा टीम सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर न केवल गाय का इलाज किया, बल्कि गौसेवा वाहन से उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया। उनकी इस तत्परता से घायल गाय को नई जिंदगी मिलने की उम्मीद जगी है। स्थानीय लोगों ने राजा राठौर और प्रदीप राठौर के इस सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि उनकी पहल से गौसेवा की परंपरा और मजबूत हुई है।
घायल गाय की सेवा में आगे आए गौसेवक, राजा राठौर और प्रदीप राठौर ने किया उपचार, पहुंचाई गौशाला
8:46 pm
0
अन्य ऐप में शेयर करें


