फेसबुक कमेंट से भड़की खूनी वारदात, पोहरी में पत्रकार पर जानलेवा हमला

MP DARPAN
0

जमानत पर छूटे दो भाइयों ने साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम, कस्बे में तनाव

शिवपुरी। पोहरी में फेसबुक पर शुरू हुआ विवाद खूनखराबे तक पहुंच गया। जमानत पर जेल से छूटे दो भाई जावेद खान और छम्मो खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर शुक्रवार सुबह पत्रकार देवी सिंह जादौन पर तलवार, लाठी-डंडों और कार से टक्कर मारकर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल जादौन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जावेद खान, छम्मो खान, जाबिर खान, जालिम खान, बंटी खान, शहजाद खान और अन्य अज्ञात साथियों पर बीएनएस की धाराएं 109(1), 115(2), 296, 351(3), 118(1), 126(2), 191(2), 191(3) में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

11 सितंबर को गाय के बछड़े को लेकर हुए विवाद में जावेद और छम्मो खान ने तलवार से हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में जुलूस की शक्ल में पेश किया और जेल भेज दिया। 12 सितंबर को निकाले गए जुलूस का वीडियो पत्रकार देवी सिंह जादौन ने फेसबुक पर डाला। इस पर जावेद ने लिखा-मजा आ गया। जादौन ने जवाब दिया कि गुंडागर्दी छोड़ दो, सरकार मोदी जी की है, गुंडे पनपने नहीं देंगे। यही कमेंट इस हिंसक वारदात की वजह बन गया। शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे जादौन जब बाइक से ऑफिस जा रहे थे, तभी पोहरी किले के पास आरोपियों ने उनकी बाइक को कार से टक्कर मारी और फिर तलवार व लाठियों से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। हमले की खबर फैलते ही पोहरी कस्बा सुलग उठा। करणी सेना, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। तनाव को देखते हुए एडीएम उमेश प्रकाश ने भीड़ को शांत किया और कहा कि शनिवार को सीमांकन कर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाएगा। पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग की। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top