किसान का दर्द- थप्पड़ मारकर किया अपमान
शिवपुरी। करैरा के खाद वितरण केंद्र पर शुक्रवार को अजीब नजारा देखने को मिला। टोकन की लाइन में लगे किसानों के बीच अचानक अफसर और किसान का विवाद सुर्खियों में आ गया। आरोप है कि नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने किसान महेंद्र राजपूत को लाइन तोडऩे पर थप्पड़ जड़ दिया और वहीं मौजूद पुलिस ने किसानों के मोबाइल से वीडियो डिलीट करा दिए।
महेंद्र राजपूत का कहना है कि वह एक लाइन में खड़ा था, लेकिन दूसरी तरफ भीड़ कम देखकर उधर चला गया। तभी नायब तहसीलदार ने थप्पड़ मारा और अपमानित किया। किसान ने साफ कहा कि यह सिर्फ थप्पड़ नहीं, किसानों की इज्जत पर चोट है। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया, लेकिन पुलिस ने कथित तौर पर मोबाइल से वीडियो डिलीट करा दिए। इसके बावजूद कुछ लोगों ने फेसबुक लाइव कर घटना का विरोध दर्ज कराया। देखते ही देखते मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और किसानों में गुस्सा फैल गया। घटना की भनक मिलते ही कांग्रेस नेता मान सिंह फौजी मौके पर पहुंचे। उन्होंने टोकन केंद्र को किसानों के लिए परेशानी का अड्डा बताते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुद किसान से फोन पर बात कर आश्वासन दिया – "किसानों पर हाथ उठाने वाले अफसर पर कार्रवाई जरूर होगी। नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है कि किसान बार-बार लाइन तोड़ रहा था और उन्हें सिर्फ व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोकना पड़ा। एसडीएम शिवदयाल धाकड़ ने भी थप्पड़ मारने और वीडियो डिलीट कराने की बात से इनकार किया।


