जुआरी पति का कहर पत्नी-बच्चों पर टूटा, मोबाइल के पैसों के लिए तीनों को लहूलुहान किया

MP DARPAN
0

शिवपुरी। शहर के मनियर क्षेत्र में घरेलू विवाद ने खूनखराबे का रूप ले लिया। जुए और सट्टे का आदी पति, दिनेश राठौर ने पत्नी से नया मोबाइल खरीदने के लिए पैसे मांगे। पत्नी ने इंकार किया तो आरोपी ने पहले पत्नी को बेरहमी से पीटा और फिर बीच-बचाव करने आए बेटे-बेटी पर भी हमला कर दिया। तीनों गंभीर रूप से घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

जानकारी के अनुसार पीडि़ता उषा राठौर ने पुलिस को बताया कि उसके पति दिनेश को लंबे समय से जुए की लत है। कुछ महीने पहले ससुर द्वारा दी गई रकम का भी दिनेश ने जुए में हजारों उड़ा दिए थे। गुरुवार को उसने पत्नी का मोबाइल तोड़ डाला और शुक्रवार को नया मोबाइल खरीदने के लिए फिर पैसों की मांग की। इंकार सुनते ही दिनेश का पारा चढ़ गया और उसने घर में ही मारपीट शुरू कर दी। मां को बचाने आए बेटे और बेटी को भी आरोपी ने नहीं बख्शा और उन्हें लहूलुहान कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top