शिवपुरी। भौंती थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के मामले में फरार चल रहे 5,000 के इनामी आरोपी राहुल पाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है।
भौंती थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत के अनुसार, 4 जून 2025 को फरियादी अनिल परिहार निवासी ग्राम कुरथरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपीगण शिवानी परिहार, संजीव उर्फ साजन परिहार, प्रियदर्शनी परिहार, राहुल पाल, सुमन पाल और छोटू पाल ने उसे ब्लैकमेल कर 2,000 ऐंठे। इस मामले में अपराध क्रमांक 176/25 धारा 308(5), 308(6), 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। पहले ही आरोपी छोटू लोधी और सुमन लोधी को गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि शेष आरोपी फरार थे। लगातार गिरफ्तारी से बचते रहने पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 5,000-5,000 का इनाम घोषित किया था। एएसपी संजीव मुले और एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह राजपूत व पुलिस टीम ने आज (19 सितम्बर) को दबिश देकर आरोपी राहुल पाल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम शेरपुर थाना पिछोर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत, प्र.आर. प्रहलाद सिंह यादव, आर. पुष्पेन्द्र सिंह, आलोक जैन, गजेन्द्र शर्मा, पीकेश कुमार, दुर्गाविजय रावत, बृजेश राणा, राम प्रसाद गुर्जर और दीपेन्द्र सिंह गुर्जर की अहम भूमिका रही।


