शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन और एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में सीहोर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की है।
थाना प्रभारी विवेक यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गागोनी में एक युवक भारी मात्रा में शराब लेकर खड़ा है। सूचना पर तुरंत टीम गठित कर दबिश दी गई। मौके से आरोपी आशीष पुत्र अशोक कुशवाह उम्र 23, निवासी लोढ़ी माता मंदिर के पास नरवर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 पेटी देशी प्लेन शराब, 4 पेटी देशी लाल मसाला, 2 पेटी बीयर कैन और एक सफेद बुलेरो क्रमांक एमपी 04 सीयू 6231 जब्त की गई। बरामद मशरूका की कीमत करीब 5 लाख 77 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक यादव, प्रआर. बेताल सिंह गुर्जर, आरक्षक देवेन्द्र परिहार, अजय मांझी, धर्मेन्द्र शर्मा, बृजेश माहौर, पवन रावत, साहिल खान व अरुण जादौन की सराहनीय भूमिका रही।


