शिवपुरी। सतनवाड़ा थाना पुलिस ने बेहद जघन्य वारदात का खुलासा करते हुए पत्नी की नाक काटने वाले पति राजेश आदिवासी और उसके साथी सलीम खाँन को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
फरियादिया आरती आदिवासी ने पुलिस को बताया कि उसका पति राजेश लंबे समय से उस पर चरित्र को लेकर शक करता था। घटना 16 सितम्बर की रात करीब 10 बजे की है, जब राजेश अपने दोस्त सलीम खाँन के साथ घर आया। दोनों ने गालियाँ दीं, जिसके बाद सलीम ने महिला को पकड़ लिया और पति ने दाँत से उसकी नाक काट दी, जो कटकर अलग हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। पीडि़ता की शिकायत पर थाना सतनवाड़ा में अपराध क्रमांक 138/25 दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराएँ 296, 115(2), 351(3), 118(1), 118(2), 3(5) एवं एससी-एसटी एक्ट की धाराएँ 3(1)(द)(ध), 3(2)(व्हीए) के तहत मामला कायम किया गया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर एएसपी संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि. सुनील सिंह राजपूत ने टीम गठित कर दबिश दी। मुखबिर से मिली सूचना पर दोनों आरोपियों को बस्ती के पीछे टपरी से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनील सिंह राजपूत, सउनि बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर. 695 निरंजन सिंह गुर्जर, आर. 619 पवन कुमार, आर.1164 शिवराज धाकड़ की विशेष भूमिका रही।


