एक लाख से अधिक नगद पुरस्कारों के साथ सजेगा 41वां गणेशोत्सव

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति कस्टम गेट द्वारा आयोजित हो रहे 41वें श्री गणेश महोत्सव में इस बार सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की धूम रहेगी। आयोजन समिति ने घोषणा की है कि इस वर्ष एक लाख रुपए से अधिक के नगद पुरस्कार प्रतिभागियों को वितरित किए जाएंगे।

समिति संयोजक रामकृष्ण मित्तल ने बताया कि 4 सितंबर को अचल झांकी प्रतियोगिता आयोजित होगी, जबकि 5 और 6 सितंबर को कस्टम गेट मंच पर जूनियर और सीनियर नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होगा। समिति अध्यक्ष मनीष जैन, कार्यकारी अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, प्रभारी सिद्धार्थ लढ़ा, उपाध्यक्ष वीरेंद्र जैन, राम गुप्ता, सेठ राजेंद्र गुप्ता व सचिव मुकेश आचार्य ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में आकर्षक पुरस्कार व शील्ड दी जाएगी।

चल झांकी प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार – 15,000 रुपए 

द्वितीय – 11,000 रुपए 

तृतीय – 7,100 रुपए 

प्रोत्साहन – 3,100 रुपए 

अचल झांकी प्रतियोगिता

सीनियर वर्ग: प्रथम – 5,100 रुपए, द्वितीय – 3,100 रुपए, तृतीय – 2,100 रुपए 

जूनियर वर्ग: प्रथम – 3,100 रुपए, द्वितीय – 2,100 रुपए, तृतीय – 1,100 रुपए 

पांडाल व सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता

प्रथम – 5,100 रुपए 

द्वितीय – 3,100 रुपए 

तृतीय – 2,100 रुपए 

प्रोत्साहन – 1,100 रुपए 

दो दिवसीय नृत्य महोत्सव

5 और 6 सितंबर को आयोजित नृत्य प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्गों में होगी। 

एकल नृत्य: प्रथम – 3,100 रुपए, द्वितीय – 2,100 रुपए, तृतीय – 1,100 रुपए 

ग्रुप डांस: सीनियर: प्रथम – 5,100 रुपए, द्वितीय – 3,100 रुपए, तृतीय – 1,100 रुपए 

जूनियर: प्रथम – 3,100 रुपए, द्वितीय – 2,100 रुपए, तृतीय – 1,100 रुपए 

विजेताओं को नगद पुरस्कार, शील्ड और प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सुंदर श्रीजी विमान, ढोल और बैंड प्रतियोगिता भी इस महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगी। इस बार का गणेशोत्सव शिवपुरी के सांस्कृतिक कैलेंडर में एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top