वर्षों से सड़क एवं पुलिया न होने से जरूरी सामान लाने उफनती नदी को ट्यूब के सहारे कर रहे पार
शिवपुरी। टीलाकलां पंचायत के गोरा गांव में बारिश का मौसम हर साल ग्रामीणों के लिए मुश्किलों का पहाड़ बन जाता है। पुलिया न होने के कारण 80 परिवार राशन, दवा और अन्य जरूरी सामान के लिए उफनती नदी पार करने के लिए ट्यूब का सहारा लेते हैं।
बुधवार को दो तस्वीरें इस कठिनाई की पूरी कहानी बयान कर रही थीं। पहली तस्वीर में बीमार महिला को इलाज के लिए ट्यूब पर बैठाकर नदी पार कराया गया, वहीं दूसरी तस्वीर में ग्रामीण ट्यूब के सहारे राशन लेकर अपने घर लौटते नजर आए। ग्रामीणों का कहना है कि गणेश उत्सव का भंडारा होने के कारण राशन समय पर पहुंचाना जरूरी था। गोरा गांव के लोग वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। उफनती नदी पार करना न केवल कठिन, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। प्रशासन की ओर से पुलिया का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।


