शिवपुरी। इन्दार थाना पुलिस ने पशु चोरी के मामले में दो भैंसों और चोरी में प्रयुक्त लोडिंग पिकअप वाहन बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। बरामदगी की कुल कीमत 4 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा चोरी के मामलों को गंभीरता से लेने और आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी गया माल बरामद करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त दिशा में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में इन्दार थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की।
इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया के अनुसार, 31 अगस्त को फरियादी चन्द्रभान यादव ने अपने घर से दो भैंसों की चोरी की रिपोर्ट थाना इन्दार में दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना के दौरान टीम ने 2 सितम्बर को आरोपीगण धनपालसिंह यादव उम्र 40 वर्ष निवासी कुण्डाई, नीरज पाल उम्र 38 वर्ष निवासी बदरवास और राहुल पाल उम्र 20 वर्ष निवासी तताउनी बाँरा राजस्थान को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान चोरी गई दो भैंसों के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त लोडिंग बोलेरो पिकअप वाहन भी जप्त किया गया। आरोपीगणों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि सतेन्द्रसिंह भदौरिया, प्रआर रवि कन्नौजी, प्रआर विक्रमसिंह, आर भंगू भिलाला, आर कमल जामौद, आर आनन्द भार्गव, आर नन्दकिशोर रजक की मुख्य भूमिका रही।


