शिवपुरी। अमोला पुलिस ने 40 पेटी अवैध देशी शराब सहित 8,50,000 रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं मनोज लखेरा और बिजेन्द्र सिंह चौहान, जिन्हें माननीय न्यायालय करैरा में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, गांजा एवं स्मैक बेचने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस दिशा में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना अमोला प्रभारी उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता ने मुखबिर सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। सूचना मिलने पर आरोपी मनोज लखेरा, पुत्र लक्ष्मण प्रसाद लखेरा निवासी दौलतगंजऔर बिजेन्द्र सिंह चौहान पुत्र राजा सिंह चौहान निवासी जडेरुआ बंधा सिटी महाराजापुरा ग्वालियर के कब्जे से 40 पेटी देशी प्लेन शराब, 2 लाख रुपये मूल्य की नकदी और 6.5 लाख रुपये मूल्य की मय बलेनो कार जब्त की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उ.नि. अंशुल गुप्ता, सउनि वासुदेव प्रसाद, आर संजीव श्रीवास्तव, आर हीरेन्द्र सिंह, आर हिम्मत सिंह, आर अतर सिंह, आर महेश, आर संतोष पाठक, आर कुलदीप, आर नीतन्द्र सिंह की सक्रिय भूमिका रही।


