शिवपुरी। पिछोर थाना पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर एक गंभीर अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी ऊदल पुत्र गिरवल यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम विजयपुर थाना पिछोर को ग्राम कोटरा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे की धारदार छुरी जप्त की गई।
पुलिस अधीक्षकअमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई थाना पिछोर द्वारा की गई। आरोपी के विरुद्ध पहले से अप.क्र. 237/17 धारा 354, 323, 506 भादवि एवं पॉक्सो एक्ट में स्थाई वारंट जारी था। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पूर्व में उसके खिलाफ संपत्ति कुर्की संबंधी कार्रवाई भी की गई थी। आज की गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अपराध क्र. 504/25 धारा 25(2) आम्र्स एक्ट में पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी निरी. उमेश उपाध्याय, सउनि. जहान सिंह, सउनि. कमल सिंह बंजारा, प्रआर. रामहेत सिंह, आर. धर्मेन्द्र सिंह लोधी और आर. हेमंत बाथम की सराहनीय भूमिका रही।


