शिवपुरी। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान शिवपुरी में 29 अगस्त 2025 को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया। सेनानी राजेश कुमार ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद 31 अगस्त तक चलने वाले तीन दिवसीय खेल महोत्सव की शुरुआत की।
इस दौरान रस्साकसी, 100 व 400 मीटर दौड़, साइकिल रेस, शतरंज और रस्सीकूद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में हुए इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रशिक्षक स्टाफ और प्रशिक्षणार्थियों ने इनडोर एवं आउटडोर खेलों में अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सेनानी राजेश कुमार ने कहा कि खेल जीवन में तनाव कम करने और अनुशासन बढ़ाने का सबसे उत्तम साधन हैं। उन्होंने विशेष रूप से महिला प्रशिक्षार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और सभी खिलाड़ियों व आयोजकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर सेनानी पीयूष कुशवाहा, द्वितीय कमान अधिकारी भरत बालकृष्ण वेरुलकर, तपस राय, उप सेनानी के. सोलई राज, जितेन्द्र कुमार प्रजापति, सहायक सेनानी अनिल कुमार भावे सहित संस्थान का समस्त प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी दल उपस्थित रहा।