शिवपुरी। कोलारस विकासखंड के ग्राम मोहराई में राधा कृष्ण मंदिर पर आयोजित धार्मिक आयोजन में प्रसादी के रूप में वितरित हलवा खाने से करीब 175 ग्रामीण उल्टी-दस्त से बीमार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर के निर्देश पर सीएचसी कोलारस के चिकित्सकीय दल तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रभावित ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार मुहैया कराया।
घटना में गंभीर रूप से बीमार एक बच्चा और एक पुरुष को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में उपचार हेतु रैफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकीय दल में डॉ. संजय राठौर (बीएमओ), डॉ. नीलेश मेहते, सीएचओ रजनी खटीक, विवेक पचौरी, मनीष नाजगढ़ और आशा कार्यकर्ता शामिल रहे। साथ ही, प्रसादी के लिए हलवा वितरित करने वाले कोलारस के श्याम किराना स्टोर पर एसडीएम कोलारस एवं खाद्य व औषधि निरीक्षक विष्णुदत्त शर्मा की टीम ने कार्यवाही शुरू की। स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी भी गांव में रोगियों का उपचार जारी रखे हुए है और प्रभावित ग्रामीणों की निगरानी कर रही है।