शिवपुरी। बैराड थाना पुलिस ने 31 अगस्त 2025 को अवैध धारदार हथियार (छुरा) के साथ आरोपी अनिकेत रावत उम्र 21 वर्ष पुत्र मुकेश रावत निवासी बार्ड नंबर 04 माता रोड बैराड को गिरफ्तार किया। आरोपी पर आयुध अधिनियम की धारा 25(2) के तहत अपराध क्रमांक 321/2025 पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल ने टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताई गई पुरानी अनाज मंडी, बैराड पर दबिश दी। मौके से आरोपी के कब्जे से एक धारदार हथियार (छुरा) जप्त किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है और उसे जे.आर. पर माननीय न्यायालय पोहरी में पेश किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक रविशंकर कौशल, सउनि सोबरन सिंह सिसोदिया, आर. ज्ञान सिंह, आर. 583 शोभाराम, आर. 660 लोकेन्द्र सिंह और चा. आर. 72 मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।