शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अपराध व अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए चल रहे अभियान के तहत एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने 30-31 अगस्त की मध्यरात्रि में थाना मायापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रात्रि गश्त की व्यवस्था परखते हुए उन्होंने थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर, हवालात, सीसीटीवी कैमरे और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की जांच की। निरीक्षण में प्रआर रघुवीर और आरक्षक सर्वेश शर्मा ड्यूटी पर मौजूद मिले। थाने की हवालात खाली पाई गई। सभी 11 सीसीटीवी कैमरे चालू पाए गए। रात्रि गश्त के दौरान एएसआई प्रताप गुर्जर ड्यूटी करते मिले। वहीं एसडीओपी ने रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए और कहा कि रात का पहरा अपराध नियंत्रण की सबसे मजबूत कड़ी है।
रात के सन्नाटे में मायापुर थाने का औचक निरीक्षण, एसडीओपी पिछोर शर्मा ने गश्त व थाने की व्यवस्था पर कसा शिकंजा
8:55 pm
0
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अपराध व अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए चल रहे अभियान के तहत एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने 30-31 अगस्त की मध्यरात्रि में थाना मायापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रात्रि गश्त की व्यवस्था परखते हुए उन्होंने थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर, हवालात, सीसीटीवी कैमरे और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की जांच की। निरीक्षण में प्रआर रघुवीर और आरक्षक सर्वेश शर्मा ड्यूटी पर मौजूद मिले। थाने की हवालात खाली पाई गई। सभी 11 सीसीटीवी कैमरे चालू पाए गए। रात्रि गश्त के दौरान एएसआई प्रताप गुर्जर ड्यूटी करते मिले। वहीं एसडीओपी ने रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए और कहा कि रात का पहरा अपराध नियंत्रण की सबसे मजबूत कड़ी है।
अन्य ऐप में शेयर करें