24 घंटे में फिजीकल पुलिस ने अपह्रत नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया

MP DARPAN
0


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशों पर अपराध नियंत्रण और नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान में फिजीकल थाना पुलिस ने सराहनीय सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र से 29 अगस्त को गुम हुई 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को पुलिस ने महज 24 घंटे में जयपुर हाईवे जीओ पंप के पास से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामला दर्ज होते ही पुलिस टीम ने अपहर्ता के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और त्वरित कार्रवाई कर बालिका को दस्तयाब किया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक नवीन सिंह यादव, प्रआर अंकित सिंह, महिला आरक्षक रानी तोमर, रुबी रघुवंशी, आरक्षक जितेन्द्र धाकड़ और हरिओम यादव ने इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top