जिपं अध्यक्ष पति और बदरवास के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष आमने-सामने
शिवपुरी। जिला पंचायत अध्यक्ष पति अमित यादव और बदरवास के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव आमने-सामने आ गए हैं। भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के आरोपों ने बदरवास की राजनीति में भूचाल ला दिया है।
अमित यादव ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को राजनीति से प्रेरित और पूरी तरह निराधार बताया। उन्होंने साफ कहा कि अगर कोई व्यक्ति बिना तथ्य के मेरा नाम लेकर आरोप लगाता है तो मैं इसे कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं आरोप लगाने वालों के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दावा करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष को वित्तीय अधिकार ही नहीं हैं, ऐसे में कमीशन का सवाल ही नहीं उठता।
वहीं दूसरी ओर रामवीर सिंह यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि अमित यादव कोर्ट जाने की धमकी देकर जनता को डराने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि अमित यादव अधिकारियों पर दबाव बनाकर विकास कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं और यही भ्रष्टाचार का मूल कारण है। रामवीर सिंह ने चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो कोर्ट जाएँ, ताकि पूरा सच अदालत और जनता के सामने आ सके। इस राजनीतिक टकराव ने बदरवास की सियासत को गरमा दिया है। एक ओर जहां अमित यादव अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज कर रहे हैं, वहीं रामवीर सिंह जनता की अदालत में जवाब मांग रहे हैं। अब सबकी निगाहें इस सियासी जंग के अगले कदम पर टिकी हैं।


