बदरवास जनपद भवन की दुर्दशा, विकास के करोड़ों दावों पर उठ रहे सवाल

MP DARPAN
0

शिवपुरी। कभी विकास कार्यों की उपलब्धि बताकर करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए गए बदरवास जनपद भवन की हालत आज किसी खंडहर से कम नहीं दिख रही। दीवारों पर से पलस्तर झड़ रहा है, जगह-जगह सीलन और दरारें साफ नजर आ रही हैं। हालात इतने खराब हैं कि भवन का उपयोग करने वाले कर्मचारी और आमजन हर वक्त असुरक्षा की आशंका में रहते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जनपद भवन का निर्माण इस दावे के साथ किया गया था कि यह क्षेत्र के लिए विकास और प्रशासनिक गतिविधियों का मजबूत केंद्र बनेगा। लेकिन महज कुछ ही सालों में भवन की यह दुर्दशा देखकर यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर करोड़ों की राशि कहां खर्च हुई। क्या निर्माण के समय गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया? या फिर देखरेख और मरम्मत की अनदेखी ने इसे इस हालात तक पहुंचा दिया? जनपद भवन की बदहाली सिर्फ एक इमारत की समस्या नहीं है, बल्कि यह उन व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़ा करती है जो विकास के नाम पर बड़े-बड़े बजट तो पास कर देती हैं, लेकिन उनके परिणाम जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं देते। जनता अब खुलकर पूछ रही है कि जब करोड़ों खर्च हुए थे, तो आखिर हमें बदरवास में खंडहर क्यों मिला? यह मामला सिर्फ बदरवास का नहीं, बल्कि उस सोच का भी है जिसमें काम पूरा होने के बाद निगरानी और देखरेख को दरकिनार कर दिया जाता है। आज जरूरत है कि जिम्मेदार अधिकारी न केवल इस भवन की मरम्मत और मजबूती के लिए ठोस कदम उठाएं, बल्कि जनता को यह भी बताएं कि जनता के पैसे का सही इस्तेमाल आखिर हुआ कहां।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top