करैरा वन विभाग की टीम ने वनगवां बीट से रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
वन क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर लगाम कसने वन मंडल द्वारा जारी सख्त निर्देशों के तहत करैरा वन परिक्षेत्र की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की। रात्रि गश्ती के दौरान बीट वनगवा क्षेत्र में सक्रिय माफियाओं की सूचना मिलते ही वन अमला तुरंत मौके पर पहुंचा और तत्परता दिखाते हुए रेत से भरे एक ट्रैक्टर को जप्त कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया। मामला अब जांच में है। 

करैरा वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मण मीणा ने क्षेत्रवासियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने महंगे कृषि उपकरणों का उपयोग इस प्रकार के अवैध कार्यों में न करें। इससे न केवल कानूनी दिक्कतें खड़ी होंगी बल्कि हमारे वन क्षेत्र भी क्षतिग्रस्त होंगे। साथ ही उन्होंने अपील की कि स्थानीय लोग वन विभाग के साथ सहयोग करें और पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम में सहभागी बनें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top