शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वावधान में गणेश पार्क कस्टम गेट मंच पर शुक्रवार 5 सितम्बर से 41वां दो दिवसीय श्री गणेश महोत्सव भव्य रूप से शुरू होने जा रहा है।
समिति के पदाधिकारियों संयोजक रामकृष्ण मित्तल, अध्यक्ष मनीष जैन, कार्यकारी अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी सिद्धार्थ लढ़ा, सचिव मुकेश आचार्य, प्रचार सचिव भूपेंद्र विकल व विजय चौकसे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा भगवान श्री गणेश का पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। पहले दिन का मुख्य आकर्षण होगा नृत्य प्रतियोगिता का सिलेक्शन राउंड, जिसमें ग्रुप डांस व सोलो डांस की प्रस्तुतियां होंगी। प्रतियोगिता में प्रतिभागी केवल देशभक्ति और धार्मिक गीतों पर ही अपनी प्रस्तुतियां दे सकेंगे। समिति ने साफ किया है कि किसी भी प्रस्तुति में जीवित जानवर, हरे-भरे वृक्ष और अस्त्र-शस्त्र का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कल से शुरू हो रहे इस महोत्सव में शहरवासी सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाएंगे और गणेश उत्सव की भव्यता में डूब जाएंगे।


