स्ट्रीट लाइट से लेकर सीवर तक… प्रभारी मंत्री तोमर ने पार्षदों को दिया टास्क

MP DARPAN
0

शिवपुरी। शहर की अव्यवस्थाओं पर अब सख्ती दिखाते हुए प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पार्षदों और अधिकारियों की क्लास ली। इस क्लास में होमवर्क भी दिया गया जिसमें कचरा हटाओ, गड्ढे भरो, लाइटें जलाओ और पार्क चमकाओ। इस क्लास में विधायक देवेंद्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम आनंद राजावत सहित जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री ने साफ कहा कि हर वार्ड का हर मुद्दा अब एजेंडे पर है। स्ट्रीट लाइटें बुझी तो जिम्मेदारी तय होगी, कचरे के ढेर हटे बिना चैन नहीं मिलेगा, गड्ढों की मरम्मत तुरंत होनी चाहिए ये उनके सीधे निर्देश रहे। वार्ड 23 का जवाहर पार्क जब चर्चा में आया तो मंत्री ने इसे 30 दिन में दुरुस्त करने की डेडलाइन पकड़ा दी। साथ ही सभी पार्कों में रात की पुलिस गश्त का फरमान भी जारी कर दिया। नगर पालिका के एक सब इंजीनियर रंजीत थापने पर लापरवाही मिली तो कार्यवाही का आदेश मौके पर ही हो गया। बैठक में एक और तोहफा भी मिला, विधायक निधि से 11 करोड़ रुपये जल्द ही नगर पालिका को मिलेंगे, जिससे विकास कार्यों को तेज़ी दी जाएगी। वहीं पेयजल की शुद्धता जांच और पुरानी सीवर लाइन का संधारण भी टॉप प्राथमिकता में रखा गया। यानी साफ-सुथरी गली, जगमग सड़कें और व्यवस्थित पार्क अब शहरवासियों की यही उम्मीद मंत्री तोमर से बंध गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top