प्यार या साजिश? प्रेमिका के घर मिला युवक का शव, परिजनों ने उठाए सवाल

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम रामराई में सोमवार शाम एक ऐसा वाक्या सामने आया जिसने पूरे गांव को सन्न कर दिया। 18 साल का नरेश उर्फ ललित निवासी शंकरगढ़ कोलारस प्रेमिका के घर मृत पाया गया। उसकी मौत आत्महत्या या कुछ और, यह सवाल अब रहस्य बन गया है।

युवती का दावा है कि नरेश ने उसी दिन शादी कर भागने की जिद की थी। मना करने पर वह आवेश में आया और फांसी लगा ली। लेकिन कहानी यहीं थमती नहीं, क्योंकि जब पुलिस पहुँची तो शव को फंदे से उतारकर पास के जंगल में रखा जा चुका था। आखिर क्यों? यह सवाल ग्रामीणों और परिजनों दोनों को खटक रहा है। परिजन साफ-साफ कहते हैं कि हमारे बेटे की हत्या हुई है, इसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की जा रही है। वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से जाँच रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। गांव में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है कि क्या नरेश ने सचमुच आवेश में जान दी? या फिर यह प्रेम कहानी किसी खतरनाक मोड़ पर जाकर साज़िश में बदल गई? फंदे से उतारकर शव जंगल में क्यों रखा गया? फिलहाल पुलिस की सभी पहलुओं की तहकीकात कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top