अधिकारियों को किया अलर्ट, त्वरित निपटान के निर्देश
शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सोमवार को आयोजित अंतर विभागीय समन्वय बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा पत्रों की लंबित शिकायतें और अन्य समसामयिक विषयों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक और सख्त निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर जे.पी. गुप्ता, यूनुस कुरैशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि वे लंबित शिकायतों के निपटान में सक्रिय और ईमानदार भूमिका निभाएं। सभी अधिकारी टी.एल. बैठक में अपने विभाग की लंबित शिकायतों की पूर्ण जानकारी लेकर उपस्थित हों और समय पर समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इतना उत्कृष्ट कार्य कीजिए कि आपकी प्रशंसा हो।
विभागीय निर्देश
आदिम जाति कल्याण विभाग: जिला संयोजक को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश।
कृषि एवं सहकारिता विभाग: किसान क्रेडिट कार्ड और खाद वितरण की जानकारी प्रतिदिन अपडेट करें।
आंगनबाड़ी नियुक्तियाँ: शिकायतों को प्राथमिकता से हल करें और अनुविभागीय अधिकारियों से चर्चा करें।
बहुविभागीय शिकायतें: संबंधित विभाग की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद ही दूसरे विभाग को स्थानांतरित करें।
पशुपालन विभाग: राष्ट्रीय राजमार्ग पर गायों की सुरक्षा के लिए अस्थायी व्यवस्था करें। शिफ्ट करने के बाद यदि कोई पशुपालक गाय छुड़ाने आता है, तो जुर्माना लगाया जाए।
जिला परिवहन और मुख्य नगरपालिका अधिकारी: शिवपुरी बस स्टैंड की सफाई कम से कम तीन बार प्रतिदिन, टिकट विंडो चालू, ऑटो पर किराया सूची चस्पा, शहर में साइन बोर्ड और ऑटो स्टैंड स्थापित करें।