प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत: महुआ के पेड़ तले थम गई प्रेमी जोड़े की सांसें

MP DARPAN
0

शिवपुरी। प्यार के किस्से अमर होने चाहिए थे, पर छतपुर गांव में एक प्रेम कहानी मौत के सन्नाटे में बदल गई। गांव के बाहर महुआ के पेड़ पर गुरुवार सुबह 20 वर्षीय कुलदीप परिहार और 18 वर्षीय युवती के शव फंदे से लटके मिले। दोनों बुधवार देर शाम से लापता थे।

गांव में हर कोई उनकी मोहब्बत से वाकिफ था। युवती ने तो अपने हाथ पर प्रेमी का नाम तक गुदवा रखा था। लेकिन परिवार की रजामंदी न मिलने पर, इस रिश्ते को समाज की चौखट पार करने की इजाजत कभी नहीं मिली। शायद यही वजह रही कि दोनों ने जीने से ज़्यादा साथ मरने का रास्ता चुन लिया। बुधवार शाम युवती अचानक घर से लापता हो गई। जब मां तलाशते हुए कुलदीप के घर पहुंचीं तो पता चला कि वह भी गायब है। परिजन पूरी रात तलाश में भटके, मगर सुबह जब गांव के बाहर महुआ के पेड़ तले दोनों की लाशें मिलीं, तो पूरा गांव सन्न रह गया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बीते 20 दिनों में यह शिवपुरी जिले की तीसरी ऐसी घटना है, जहां प्रेम प्रसंग ने दो जिंदगियां निगल लीं। खनियाधाना, अमोला और अब छतपुर हर जगह अधूरी मोहब्बत की कहानियां मौत में बदल रही हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top