शिवपुरी। पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने बुधवार को प्रेसवार्ता में ऐसा हमला बोला जिसने भाजपा सरकार और प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि शिवपुरी आज घोटालों और नशाखोरी का हब बन चुका है। यहां विकास की नहीं, भ्रष्टाचार की सड़कें बिछ रही हैं। जनता की तकलीफों का कोई सुनने वाला नहीं, अफसर और नेता सिर्फ अपनी तिजोरियां भरने और कैमरों के सामने मुस्कुराने में लगे हैं।
विधायक कुशवाह ने नगर पालिका शिवपुरी के 57 करोड़ रुपए और पोहरी नगर परिषद के 10 करोड़ रुपए के घोटाले को जनता की जेब काटने की संगठित लूट बताया। उन्होंने कहा कि जब जनप्रतिनिधि ही चोरी करने लगें तो फिर चोरों और माफियाओं को कौन रोकेगा? जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर वार करते हुए कुशवाह ने कहा कि मंत्री जी की राजनीति अब सिर्फ फोटो खिंचवाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने तक सीमित रह गई है। 26 जनवरी को सड़क और स्ट्रीट लाइट लगाने का वादा किया था, लेकिन 15 अगस्त बीत गया, सड़क और रोशनी दोनों गायब हैं। उन्होंने कहा कि जिले का किसान खाद और पानी के लिए लाइनें काट रहा है। नामांतरण से लेकर बटांकन तक हर काम की कीमत अब रिश्वत बन चुकी है। आम जनता की सुनवाई ठप है और अधिकारी-नेता सिर्फ मुनाफे की गद्दी पर बैठे हैं। विधायक कुशवाह ने ऐलान किया कि शिवपुरी में बढ़ते भ्रष्टाचार और नशाखोरी के खिलाफ पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यह लड़ाई अब सड़कों पर होगी, जब तक भ्रष्टाचार की जड़ें उखाड़ नहीं दी जातीं, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
कोलारस भ्रष्टाचार की राजधानी
विधायक कुशवाह ने कोलारस क्षेत्र को भ्रष्टाचार की राजधानी बताते हुए कहा कि यहां खनन माफिया, जुआ-सट्टा और अवैध रेत कारोबार नेताओं की छत्रछाया में फल-फूल रहे हैं। पुलिस की नाकामी उजागर करते हुए बोले कि बड़े चरस तस्कर को कोलारस पुलिस नहीं पकड़ सकी, लेकिन देहात पुलिस ने दबोच लिया। इससे साफ है कि मिलीभगत कहां तक है।


