13.50 लाख के विवाद ने ली खौफनाक करवट: भांजों ने मामा-मामी को बंधक बनाकर मारपीट, धमकी भरा वीडियो कराया वायरल

MP DARPAN
0

शिवपुरी। पारिवारिक रिश्तों को कलंकित कर देने वाला सनसनीखेज मामला करैरा थाना क्षेत्र के बेरखेड़ा गांव से सामने आया है। यहां किसान राजेंद्र सिंह रावत ने अपने ही भांजों पर जानलेवा हरकत का आरोप लगाया है।

राजेंद्र ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि भांजे रमन कुमार रावत और राहुल रावत ने अपने साथियों अजमेर सिंह रावत और लोकेन्द्र रावत के साथ मिलकर उन्हें और उनकी पत्नी पिस्ता रावत को अगवा कर खेत में बंधक बना लिया। आरोपियों ने दंपति के साथ बेरहमी से मारपीट की और मोबाइल कैमरे से जबरन वीडियो बनवाया। वीडियो में दंपति से कहलवाया गया कि उनका किसी से कोई लेन-देन नहीं है और कोर्ट में दायर चेक बाउंस केस झूठा है। पीड़ित राजेंद्र के मुताबिक उन्होंने अपने भांजे रमन को शादी और मकान निर्माण के लिए करीब 13 लाख 50 हजार रुपए उधार दिए थे। रकम लौटाने के विवाद पर मामला अदालत में पहुंच चुका है। इसी रंजिश के चलते 30 अगस्त को आरोपियों ने कुएं से लौटते वक्त उन्हें जबरन बाइक पर बैठाकर खेत पर ले जाकर मारपीट की। बाद में पत्नी को भी वहां बुलवाकर दोनों को बंधक बनाया। राजेंद्र का कहना है कि 1 सितंबर को आरोपियों ने उन्हें दतिया ले जाकर पंचों के सामने पंचायत करवाई और फिर छोड़ दिया। जाते-जाते रमन ने धमकी दी कि यदि पुलिस में रिपोर्ट लिखाई तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। डर के कारण राजेंद्र कुछ दिनों तक चुप रहे, लेकिन आखिरकार हिम्मत जुटाकर थाने पहुंचे। करैरा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों रमन कुमार रावत, राहुल रावत, अजमेर सिंह रावत और लोकेन्द्र रावत के खिलाफ गंभीर धाराओं 127(2), 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top