दशहरा मैदान, नीलगर चौराहा और मेडिकल कॉलेज के बाहर से हटाया गया अतिक्रमण
शिवपुरी। शहर की सड़कों को सुगम और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के आदेश और एसडीएम आनन्द सिंह राजावत के मार्गदर्शन में नपा अतिक्रमण प्रभारी अशोक खरे के नेतृत्व में नपा अमले ने कई स्थानों से अवैध कब्जों पर कार्रवाई करते हुए ठेले व दुकानें हटवाईं।
सबसे पहले पुरानी शिवपुरी स्थित दशहरा मैदान की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसके बाद नीलगर चौराहा, थीम रोड पर कत्था मिल के सामने और कठमई क्षेत्र से हाथ ठेले हटाए गए। वहीं मेडिकल कॉलेज के बाहर जमे अवैध ठेले और दुकानें भी तोड़ी गईं। दरअसल, कलेक्टर ने पिछले माह शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई अहम निर्देश दिए थे। इनमें प्रमुख चौराहों और मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाना, सड़कों का चौड़ीकरण करना, एकांकी मार्ग लागू करना, बस स्टैंड और हॉकर्स जोन की सुव्यवस्थित व्यवस्था करना और ऑटो किराया निर्धारण शामिल था। इन्हीं निर्देशों के तहत अतिक्रमण प्रभारी अशोक खरे के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। अतिक्रमण प्रभारी का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और जहां भी अतिक्रमण पाया जाएगा, उसे हटाया जाएगा।


