नेत्रहीन बालक गुम, सुभाषपुरा पुलिस की तत्परता से एक घंटे में खोजकर सुरक्षित परिवार के किया सुपुर्द

MP DARPAN
0

शिवपुरी। थाना सुभाषपुरा पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्यवाही का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए ग्राम धौलगढ़ से गुम हुए नेत्रहीन बालक को मात्र एक घंटे के भीतर खोजकर सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया।

सुभाषपुरा थाना प्रभारी राजीव कुमार दुबे के अनुसार, फरियादी ने थाना सुभाषपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पुत्र आर्यन जाटव, जो जन्म से नेत्रहीन है और बहुत कम देख पाता है, अचानक घर से निकलकर धौलगढ़ फाटक की ओर गया और उसके बाद लापता हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी ने थाना प्रभारी राजीव कुमार दुबे को तत्काल टीम गठित कर खोजबीन शुरू करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने दुकानदारों से पूछताछ कर पता लगाया कि बालक ऑटो से शिवपुरी की ओर गया है। गहन खोजबीन के बाद पता चला कि वह ग्राम नयागांव में अपने चाचा के पास पहुँच गया था। पुलिस ने बालक को तत्काल परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिवारजनों ने पुलिस की इस त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही की सराहना की। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी राजीव कुमार दुबे, प्रधान आरक्षक महेशदत्त शर्मा, आरक्षक भूरी सिंह, रामचित्र गुर्जर एवं काले खां की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top