प्रशासन सोया, समाज जागा: ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने भरा जानलेवा गड्ढा

MP DARPAN
0

शिवपुरी। गुना बायपास चौराहे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यात्री बस का टायर अचानक गहरे गड्ढे में धंस गया। कुछ ही पल के लिए यात्रियों की धड़कनें थम गईं और दुर्घटना की आशंका ने सभी को दहला दिया। लेकिन चालक की सूझबूझ से बस पलटने से बच गई और यात्रियों की जान सुरक्षित रही। यह हादसा उस थीम रोड पर हुआ, जिस पर आए दिन हजारों वाहन गुजरते हैं। गड्ढे को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें कीं, मगर प्रशासन की नींद नहीं टूटी। हालात ऐसे बने कि लोगों ने प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल खड़े कर दिए। इसी बीच, ट्रक ऑपरेटर यूनियन आगे आई और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल पेश की। यूनियन के जिला अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल और उनकी पूरी टीम ने अपनी मेहनत और संसाधनों से गड्ढा भरवाया। उनकी इस पहल से लोगों ने राहत की सांस ली और संभावित दुर्घटनाओं से बचाव हो सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top